शाऔमी ने लान्च किया नया फोन MI POCO F1 ! SUNDAY:- 8:40 PM शाऔमी ने भारतीय बाजार मे अपना नया स्मार्टफौन MI POCO F1 22 AUGUST को उतार दिया है । बता दे कि POCO F1 शाऔमी का सब ब्राण्ड है । POCO F1 मे 6.18 इँच का डिस्पले है POCO F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे है । यह फोन एण्ड्रोइड 8.1 ओरियो पर चलेगा । POCO F1 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। Poco F1 स्मार्टफोन की कीमत और लॉन्च ऑफर्स पोको एफ1 डिवाइस की पहली सेल 29 अगस्त को फ्लिपकार्ट और मी.कॉम पर होगी। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी मिलेगी। फोन में 4000mAh की बैटरी मिलेगी और क्वॉलकॉम का क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगी।
Fillawesome.blogspot.com is known for sharing best technology news article and tech reviews for new gadgets like mobile,computer etc.